scriptभारत में सड़क का नाम बदलकर रखा गाजा स्ट्रीट, क्षेत्र के कुछ युवकों के आईएस में होने की आशंका | Kerala road renamed Gaza Street | Patrika News

भारत में सड़क का नाम बदलकर रखा गाजा स्ट्रीट, क्षेत्र के कुछ युवकों के आईएस में होने की आशंका

Published: Jun 20, 2017 10:43:00 am

Submitted by:

santosh

केरल में थुरुथि कासरागोड नगर पालिका की एक गली का नाम बदलकर ‘गाजा स्ट्रीट’ रख दिया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है।

केरल में थुरुथि कासरागोड नगर पालिका की एक गली का नाम बदलकर ‘गाजा स्ट्रीट’ रख दिया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। गाजा स्ट्रीट इजराइल और फलस्तीन के बीच विवादित हिस्सा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियां इसके पीछे किसी कट्टरपंथी शख्स का हाथ मान रही हैं। साल 2016 में केरल से 21 युवक लापता हो गए थे। 
माना जा रहा है कि ये युवक आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं। लापता युवकों में से ज्यादातर कासरागोड से ही ताल्लुक रखते थे। यह गली थुरुथि जूमा मस्जिद से सटी है। नगर पालिका के नेताओं का कहना है कि सड़क के नाम को लेकर लोगों की राय ली जाएगी। अगर जनता ने इसे नकार दिया तो इसे अस्वीकार कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ युवाओं के लापता होने के बाद कासरागोड हाल के सालों में सुरक्षा एजेंसियों आईबी आदि की रडार पर बना हुआ है।
क्षेत्र में है इसलिए किया उद्घाटन: बशीर

सड़क का उद्घाटन कासरागोड जिला पंचायत अध्यक्ष एजीसी बशीर ने किया था। वहीं एजीसी बशीर ने इस पर सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे सड़क का उद्घाटन इसलिए करना चाहिए था क्योंकि ये मेरी नगरपालिका के क्षेत्र में आता है। इसलिए मुझे आखिरी वक्त में इसका उद्घाटन करना पड़ा।’ उन्होंने आगे कहा कि कुछ अधिकारी सड़क का नाम गाजा रखे जाने पर अपनी आपत्ति जता रहे थे जिसके बाद नाम ‘गाजा स्ट्रीट’ रखा गया। 
चेयरपर्सन बोले जानकारी नहीं 

वहीं नगर पालिका की चेयरपर्सन बीवी फातिमा इब्राहिम ने कहा कि उन्हें सड़क का नाम गाजा स्ट्रीट रखे जाने की जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ सड़क नाम बदले जाने पर भाजपा नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है। कासरागोड नगर पालिका में विपक्ष के नेता पी रमेश ने कहा कि सड़क का नाम जबरन बदला गया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो