scriptkerala vice chancellors of 9 universities approached high court challenging governor order to resignation | केरल: राज्यपाल के इस्तीफे के आदेश को चुनौती, 9 कुलपतियों ने खटखटाया HC का दरवाजा | Patrika News

केरल: राज्यपाल के इस्तीफे के आदेश को चुनौती, 9 कुलपतियों ने खटखटाया HC का दरवाजा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2022 02:17:34 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

केरल के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने इस्तीफा देने के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आदेश को चुनौती देते हुए केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट 9 वाइस चांसलरों की याचिकाओं पर विचार करने के लिए आज शाम 4 बजे विशेष बैठक करने वाला है।

kerala high court
kerala high court

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के राज्य के 9 यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर से इस्तीफे मांगे का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। राज्यपाल ने मोहम्मद खान ने सोमवार सुबह तक इस्तीफा देने के लिए कहा। इस मामले में अब वाइस चांसलरों ने अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने केरल के राज्यपाल के आदेश को चुनौती देते हुए केरल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट 9 वाइस चांसलरों की याचिकाओं पर विचार करने के लिए आज शाम 4 बजे विशेष बैठक करने वाला है। राज्यपाल के इस आदेश के बाद केरल में राजनीतिक बवाल बढ़ गया है। राज्यपाल के आरोपों को छूठा बताते हुए कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोपीनाथ रवींद्रन ने कहा कि वे अपना इस्तीफा नहीं देंगे। एक वीसी का इस्तीफा वित्तीय अनियमितताओं और खराब व्यवहार के कारण होता है। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.