नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 01:34:10 pm
Prabhanhu Ranjan
Khatauli By-Election 2022 Date: भारतीय निर्वाचन आयोग ने आज यूपी के खतौली विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी है। यहां 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। यहां देखें पूरा शेड्यूल...
Khatauli by-election: चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खतौली विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार खतौली में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ 8 दिसंबर को होगा। मालूम हो कि खतौली विधानसभा के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को दंगे के आरोप में सजा मिलने के कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद आज चुनाव आयोग ने खतौली में उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है।