scriptknow about ed new officiating director rahul navin after completion of sanjay kumar mishra tendure | कौन हैं राहुल नवीन जो बनेंगे ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म | Patrika News

कौन हैं राहुल नवीन जो बनेंगे ED के कार्यवाहक निदेशक, संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल खत्म

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2023 09:34:07 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

New ED Director: Enforcement Directorate (ED) के मौजूदा डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल आज शुक्रवार को समाप्त हो गया। राहुल नवीन अब उनकी जगह कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ed_123.jpg

Rahul Navin New ED Director: जिस ईडी चीफ संजय कुमार मिश्रा को विपक्ष लगातार निशाने पर लेता था उनका कार्यकाल आज यानी 15 सितंबर को खत्म हो गया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन को ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में जिम्मेदारी दी जाएगी। अगले कुछ घंटे में औपचारिक तौर पर कार्यकारी निदेशक के निर्देश आने की संभावना है। संजय कुमार मिश्रा 2018 में ED चीफ बने थे और लगभग 4 साल 10 महीने तक उन्होंने निदेशक के रूप में कार्य किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.