टारगेट किलिंग पर कहा ये
जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए टारगेट किलिंग के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने गंभीर चिंता व्यक्त की है। तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने के तुरंत बाद बाहरी श्रमिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ पर हमले शुरू हो गए, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह एक संगठित प्रयास है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनावों के बाद ऐसे घटनाक्रमों का होना यह दर्शाता है कि कुछ लोग शांति के खिलाफ हैं और जम्मू-कश्मीर को हमेशा एक तनावपूर्ण क्षेत्र बनाए रखना चाहते हैं, या फिर इस स्थिति से राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सभी पक्ष, सुरक्षाबलों और प्रशासन को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इसके अलावा, खुफिया तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता है, क्योंकि चुनाव और इसके पूर्व की अवधि में खुफिया तंत्र में अधिक आत्मविश्वास दिखाई दिया था।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में ये मुलाकात हुई है। बीते दिनों उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में हुई जम्मू-कश्मीर कैबिनेट बैठक में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया गया था, जिसे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंजूरी भी दे दी थी। हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कुल 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीत दर्ज कर सरकार बनाई है। जहां सरकार को कांग्रेस बाहर से समर्थन कर रही है।