scriptKokernag Encounter Came To End Indian Army And Armed Forces Recovered Suspected Dead Body Of Terrorist In Anantnag | कुकेरनाग मुठभेड़ में मिला एक आतंकी का शव, पहचान के लिए सेना ने करा रही DNA | Patrika News

कुकेरनाग मुठभेड़ में मिला एक आतंकी का शव, पहचान के लिए सेना ने करा रही DNA

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 06:34:56 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Kokernag Encounter Update : अनंतनाग के कुकेरनाग में चल रही मुठभेड़ थमी हुई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। आतंकी मुठभेड़ में एक शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान के लिए सेना अब डीएनए टेस्ट करा रही है।

kokernag_encounter_came_to_end_indian_army_and_armed_forces_recovered_suspected_dead_body_of_terrorist_in_anantnag.png

Kokernag Encounter Latest News : कुकेरनाग में आतंकियों की तलाश अभी भी जारी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार को बहुत भीषण गोलीबारी हुई थी। सोमवार को कोई गोलीबारी अभी तक नहीं हुई है। सुरक्षाबलों को तलाशी के दौरान एक जला हुआ शरीर मिला है। भारतीय सुरक्षाबलों का मानना है कि जला हुआ शव आतंकी का है। इसकी पहचान कराने के लिए आतंकी उजैर खान के घरवालों का DNA सैंपल लिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.