डॉक्टर के माता-पिता ने कलकत्ता हाईकोर्ट में अपनी याचिका में कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गला घोंटने से मौत हुई है और यौन उत्पीड़न के भी संकेत मिले हैं। याचिका में कहा गया है कि पोस्टमार्टम में पीड़िता के शरीर में 150 मिलीग्राम सीमन पाया गया, इससे सामूहिक बलात्कार की आशंका की पुष्टि होती है। अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के खिलाफ डॉक्टर की पहचान उजागर करने का आरोप लगाती एक अलग शिकायत भी दर्ज की गई है।
पत्नी के साथ भी मारपीट करता था आरोपी
जांच सीबीआइ को सौंपे जाने से पहले पुलिस ने एक आरोपी सिविल वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि रॉय पर पिछले साल उसकी तीन महीने की गर्भवती पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे पहले भी 8 अगस्त, 2022 को उसके खिलाफ इसी तरह के आरोपों के साथ एक और शिकायत दर्ज की गई थी। दोनों बार, रॉय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार शाम इंडिया गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस पर भी पलटवार किया। इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ‘पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाता है।’ ममता ने सीपीआइ (एम) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब वामपंथी पार्टी सत्ता में थी, तब बंगाल में ‘जघन्य अपराध’ किए गए थे और कांग्रेस शासित राज्यों से भी ऐसी ‘कई घटनाएं’ सामने आई हैं।