कुमार विश्वास को मिली जान से मारने की धमकी, भगवान राम का महिमामंडन न करने की दी चेतावनी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2022 06:59:58 pm
कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसमें उन्हें भगवान राम का महिमामंडन न करने और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे टिप्पणी न करने के लिए चेतावनी देते हुए कहा गया है। गाजियाबाद पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Kumar Vishwas receives death threats, warns not to glorify Lord Ram
दिल्ली एमसीडी और गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बारे में खुद उन्होंने ही ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा "अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं “मार देगें” ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?"