नई दिल्लीPublished: Sep 11, 2023 05:22:10 pm
Paritosh Shahi
Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के गिरफ्तार होने का इंतज़ार लक्ष्मी पार्वती काफी लंबे समय से कर रही थी। विजयवाड़ा कोर्ट के आदेश के बाद अति उत्साह के कारण लक्ष्मी रात में सो भी नहीं पाईं।
Chandrababu Naidu Arrest: आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार सुबह ने गिरफ्तार किया था। पूर्व सीएम पर आरोप है कि साल 2014 से लेकर 2019 के बीच यानी जब उनका कार्यकाल था उस दौरान आंध्र प्रदेश राज्य कौशल विकास निगम में भ्रष्टाचार हुआ। 371 करोड़ रुपये को इस घोटाले के पूछताछ के लिए उन्हें दो सप्ताह यानी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन उनके जेल जाने का इंतज़ार NTR की पत्नी लक्ष्मी पार्वती काफी लंबे समय से कर रही थी। जैसे ही नायडू के जेल जाने की खबर आई अति उत्साह के कारण उनकी सास लक्ष्मी पार्वती रात को नहीं सो पाई। उसके एक दिन बाद आज सोमवार को लक्ष्मी ने एनटीआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एनटी रामाराव को हुसैन सागर झील में एनटीआर मार्ग पर पुष्पांजलि अर्पित की।