नई दिल्लीPublished: Mar 30, 2023 04:12:10 pm
Tanay Mishra
Lalit Modi Vs. Rahul Gandhi: काँग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2019 मानहानि मुकदमे में दो साल की सज़ा मिलने के बाद राहुल अपनी सांसदी पहले ही खो चुके हैं। उनके बयानों के चलते उन पर कई और मुकदमें दर्ज होने की भी संभावना भी है। अब हाल ही में ललित मोदी ने भी राहुल के खिलाफ एक बड़ी बात कही है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मुश्किलों का पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से एक रिश्ता सा नज़र आ रहा है। एक के बाद एक काँग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी के सामने मुश्किलें आ रही हैं। 2019 में मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से सूरत कोर्ट ने राहुल को दो साल की सज़ा सुनाई थी। हालांकि इस सज़ा से तो राहुल जमानत की बदौलत बच गए, पर इस सज़ा की वजह से राहुल अपनी सांसदी से हाथ धो बैठे। वायनाड (Waynad) से लोकसभा सांसद राहुल के मानहानि मुकदमे में दोषी पाए जाने की वजह से वायनाड से उनकी सांसदी रद्द कर दी गई। राहुल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर सावरकर पर भी विवादित टिप्पणी दी थी।
मोदी सरनेम मामले और वीर सावरकर (Veer Savarkar) का अपमान करने के मामले में कई दूसरे लोग भी अब राहुल के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी दे रहे हैं। अब राहुल के खिलाफ मैदान में ललित मोदी (Lalit Modi) भी उतर गए हैं।