नई दिल्लीPublished: Aug 18, 2023 02:29:46 pm
Paritosh Shahi
Lalu Yadav: चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।
Lalu Yadav: चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव फिर से जेल जा सकते हैं। CBI ने उनकी जमानत के खिलाफ सर्वोच्च अदालत में अर्जी दाखिल की है, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है। 25 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अपनी याचिका में झारखंड HC के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है। अगर शीर्ष अदालत CBI द्वारा दाखिल याचिका के पक्ष में निर्णय देती है तो आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव को फिर जेल जाना पड़ सकता है।