scriptLand for Job Scam: ED Raid at Ex-RJD MLA Syed Abu Dojana's premises in Patna | Land for Job Scam में बड़ा एक्शन, लालू से जुड़े 15 ठिकानों पर ED की छापेमारी, तेजस्वी यादव भी जद में | Patrika News

Land for Job Scam में बड़ा एक्शन, लालू से जुड़े 15 ठिकानों पर ED की छापेमारी, तेजस्वी यादव भी जद में

locationनई दिल्लीPublished: Mar 10, 2023 12:11:40 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

Land for Job Scam: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। राबड़ी और लालू से पूछताछ के बाद अब आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

105.jpg
Land for Job Scam: ED Raid at Ex-RJD MLA Syed Abu Dojana's premises in Patna

Land for Job Scam: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनसे जुड़े लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही है। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी छानबीन में जुटी है। राबड़ी देवी और लालू यादव से लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की टीम लालू यादव से जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह पटना में लालू यादव के करीबी और राजद नेता अबू दुजाना के घर ED ने रेड मारी है। सुबह-सुबह 12 की संख्या में ED की टीम उनके घर पहुंची है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे ED के ऑफिसर पूर्व विधायक अबू दुजाना के घर छापेमारी करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी। लालू यादव के करीबी अबू दोजाना के बेली रोड समेत अन्य ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.