नई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 12:33:56 pm
Prabhanshu Ranjan
Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ी राहत दी है। बुधवार को कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती सहित सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।
Land for Job Scam Lalu Yadav's Family: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में बीते कई दिनों से लालू परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। लेकिन राजद सुप्रीमो के परिवार पर मंडरा रहे संकट के ये बादल कुछ दिनों के टल गए है। दरअसल बुधवार को दिल्ली की अदालत ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू परिवार को बड़ी राहत देते हुए लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती सहित सभी आरोपियों को जमानत दे दी है। मालूम हो कि इस मामले में सीबीआई ने 16 लोगों को आरोपियों बनाया था। मामले के मुख्य सूत्रधारों से बीते दिनों सीबीईआई अलग-अलग पूछताछ भी की थी। बुधवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर सभी को बेल दे दी। बताया गया कि कोर्ट रूम में सीबीआई ने बेल अर्जी का विरोध नहीं किया।