नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 11:44:28 am
Shaitan Prajapat
Land for job scam: तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही जांच एजेंसियों को सहयोग करते रहे हैं। अभी जो देश का माहौल है इसमें झुकना बहुत ही आसान है और लड़ना मुश्किल है लेकिन हम लोगों ने लड़ने का फैसला किया है। इस लड़ाई में हमारी जीत भी होगी।
Land for job scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। तेजस्वी यादव दिल्ली में सीबीआई दफ्तर पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग शुरू से ही जांच एजेंसियों को सहयोग करते रहे हैं। हम लड़ेंगे और हमारी जीत भी होगी। बता दें कि दिल्ली की विशेष राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी से जुडे़ मामले में आरजेडी के नेता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमानत दे दी है।