आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में तजा खबरों के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -
नई दिल्लीUpdated: June 06, 2023 09:45:26 pm
हैकर्स ने दिल्ली AIIMS को बनाया निशाना, पर ई-हॉस्पिटल सेवा सुरक्षित
एम्स की साइबर सुरक्षा पर एक बार फिर अटैक हुआ। इस बार नुकसान नहीं कर पाए और देर शाम तक सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सका। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2.50 बजे एम्स के साइबर सुरक्षा पर मैलवेयर अटैक हुआ। इस अटैक को एम्स में तैनात साइबर सुरक्षा प्रणालियों से सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया। एम्स की ई-हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं। हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित जरूर हुई। करीब छह माह पहले भी एम्स में साइबर अटैक हुआ था।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने ट्वीट किया, "AIIMS नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा प्रणालियों द्वारा दोपहर 2:50 बजे एक मालवेयर अटैक का पता चला। प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया और खतरे को निष्प्रभावी कर दिया गया।" pic.twitter.com/Bpbt3YbRVf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
केरल सरकार ने पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी को राज्य से आवंटित किए गए दो निजी कर्मचारियों को वापस ले लिया। सामान्य प्रशासन के संयुक्त सचिव से जारी आदेश में निजी सहायक रतीश कुमार के आर और चालक मोहम्मद रफी को उनके कार्यों से मुक्त किया जाता है। रतीश कुमार और मोहम्मद रफी को उनके पहचान पत्र वापस करने के लिए कहा गया है।
केरल सरकार ने पूर्व वायनाड सांसद राहुल गांधी को राज्य द्वारा आवंटित किए गए दो निजी कर्मचारियों को वापस ले लिया। सामान्य प्रशासन के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश में निजी सहायक रतीश कुमार के आर और चालक मोहम्मद रफी को उनके कार्यों से मुक्त किया जाता है। रतीश कुमार और मोहम्मद रफी को…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
बालासोर ट्रेन हादसे के चौथे दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा पहुंचीं। उन्होंने कटक में हॉस्पिटल पहुंचकर हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही है। वे नि:शुल्क इलाज करा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है और 31 लापता हैं। इतने लोगों की मृत्यु हुई है, सच्चाई सामने आनी चाहिए:
Among others present were Collector and District Magistrate, CMC Commissioner, Administrators of SCBMCH and other concerned officials.#WestBengalCM #MamataBanerjee #Victims #TrainTragedy #SCBMCH #CMC pic.twitter.com/xgBtmag2gw
— CMC,Cuttack (@CMCCuttack) June 6, 2023
मौसम विभाग ने बताया कि, दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर दबाव के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर के पूर्व-मध्य और आस-पास के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान के तेज होने की संभावना है।
दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर दबाव के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान अरब सागर के पूर्व-मध्य और आसपास के दक्षिण-पूर्व में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है: भारत मौसम विज्ञान विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 6, 2023
पंजाब: 2024 के चुनावों पर शिरोमणि अकाली दल के महेशिंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि हम ऑपरेशन ब्लूस्टार के कारण कांग्रेस के साथ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी इस नतीजे पर पहुंचती है कि साझेदारों को उचित सम्मान दिया जाए तो राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।
Punjab: "We can't go with Congress because of #OperationBlueStar. If BJP comes to this conclusion that partners should be given due respect then nothing is impossible in politics," says Maheshinder Singh Grewal, Shiromani Akali Dal on 2024 polls pic.twitter.com/PlURVHsKLe
— ANI (@ANI) June 6, 2023
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को हाशिम बाबा सिंडिकेट के अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर इमरान उर्फ अमजद को गिरफ्तार किया है। अमजद पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न अपराधियों को अवैध हथियार और गोला-बारूद सप्लाई करने के आरोप है। पुलिस ने 12 सेमी-ऑटोमैटिक और सिंगल शॉट पिस्टल और 55 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
Delhi Police Special Cell has arrested Imran aka Amjad, an inter-state arms supplier of Hashim Baba syndicate, for supplying illegal arms & ammunition to various criminals of Delhi-NCR. 12 semi-automatic & single shot pistols and 55 live cartridges recovered. pic.twitter.com/5pY6AhvcOl
— ANI (@ANI) June 6, 2023
दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने फॉरेंसिक और सीबीआई की टीम ओडिशा के बालासोर में घटनास्थल पर है। वे सबूत जुटा रहे हैं और अपनी जांच कर रहे हैं। रेलवे उनकी मदद कर रहा है। सभी एंगल से सीबीआई द्वारा जांच की जाएगी।
#WATCH | Forensic and CBI team is here. They are collecting the evidence and doing their investigation. Railway is providing assistance to them. All angles will be probed by CBI during the probe: Aditya Kumar Chaudhary, CPRO, South Eastern Railway on #BalasoreTrainTragedy pic.twitter.com/zomiog55Sq
— ANI (@ANI) June 6, 2023
कोलकाता से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान में सवार एक यात्री बम होने का दावा करते हुए शोर मचाने लगा। इसके तुरंत बाद फ्लाइट संख्या क्यूआर 541 को उड़ान भरने से रोक दिया गया। यात्री द्वारा बम-बम चिल्लाने पर क्रू ने तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ को दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और बीडीडीएस को सूचित किया गया है. बीडीडीएस ने खोजी कुत्ते की मदद से विमान की तलाशी ली गई। हालांकि कोई बम नहीं मिला। बम-बम चिल्लाने वाले यात्री के पिता ने बताया कि उनके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के लिए फंड जुटाने वाले आंतकियों के खिलाफ छापेमारी की है। एनआईए की तरफ से हरियाणा में नौ और पंजाब में एक जगह छापेमारी की गई है।
NIA raids 10 places in Punjab, Haryana in case against Khalistan Tiger Force
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/7etEMt6P4e#NIA #raids #KhalistanTigerForce #Punjab #Haryana pic.twitter.com/MO8mhVyzae
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल रविवार को गिर गया था। अब ये मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया है। पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें स्वतंत्र जांच की मांग की गई है।
Bihar bridge collapse: PIL in Patna High Court seeking independent probe
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WAXGJRBut9#BiharBridgeCollapse #PatnaHighCourt #probe pic.twitter.com/VBIyWTn1Ay
देश की राजधानी दिल्ली में बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। जाफराबाद इलाके में गैंगवार के चलते अंधाधुंध फायरिंग हुई। इस घटना में चार लोगों को गोली लगी है। चारों घायलों को जीटीबी रेफर किया गया है। दिल्ली पुलिस मामले में जांच में जुट गई है।
कर्नाटक के यादगिरी में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया। यादगिरी में सड़क दुर्घटना में पांच की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में 13 घायल हो गए है।
Karnataka: Five killed, 13 injured in road accident in Yadgiri
— ANI Digital (@ani_digital) June 6, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/WNRuIKwzMQ#Karnataka #roadaccident pic.twitter.com/9vlvGz2kVe
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बालासोर दुर्घटना में कुछ लोगों ने अपने हाथ-पैर खो दिए, ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे। उल्लेखनीय है कि बालासोर हादसे में कई घायल कटक में अस्पताल में भर्ती हैं। सीएम ममता बनर्जी आज (6 जून) उनसे मिलने कटक जाएंगी।
ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर के मामले में रेलवे को शुुरुआती जांच में इस बात के सबूत मिले हैं कि पटरियों की इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझ कर छेड़छाड़ की गई थी। बताया जा रहा है कि इसी वजह से रेलवे ने दुर्घटना की जांच सीबीआई से करवाने का फैसला किया है।
ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने TMC पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि हादसे के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ है। यह हादसा नहीं तृणमूल कांग्रेस की साजिश बताई है। उधर, सुवेंदु के आरोप के जवाब में तृणमूल का कहना है कि सुवेंदु अधिकारी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं।
सबसे लोकप्रिय
मल्टीमीडिया