आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -
नई दिल्लीUpdated: June 07, 2023 09:10:53 pm
असम में बड़ा ट्रेन हादसा : कामरूप में कोयले से लदी मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे
ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। तेज बारिश से बचने के लिए ये मजदूर मालगाड़ी के नीचे बैठ गए थे, तभी मालगाड़ी चल पड़ी और उन्हें निकलने का मौका भी नहीं मिला। CM नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजन के लिए 5-5 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है।
#WATCH | Odisha: 6 labourers died and two were injured after a rake of a train ran over them in Jajpur yard. These labourers took shelter under the stabled rake to get protection from the wind and rain. Due to strong wind, the rake rolled over the labourers who were taking… pic.twitter.com/uMeDLl8iD4
— ANI (@ANI) June 7, 2023
असम के कामरूप से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। यहां मालगाड़ी की 20 बोगियां बेपटरी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कामरूप जिले के बोको में बुधवार को बोगाईगांव से गुवाहाटी आ रही एक मालगाड़ी बोको में पटरी से उतर गई है। सूचना के अनुसार मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटना खलिहा रेलवे स्टेशन के पास हुई, फिलहाल किसी के चोट लगने की कोई सूचना नहीं है।
भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के साथ बुधवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 6 घंटे तक मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपना टिफिन लेकर लंच करने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के पुराने एवं नए कार्यकर्ताओं के साथ 'टिफिन बैठक' की यानी सबके साथ मिलकर अपना-अपना टिफिन शेयर करते हुए भोजन किया और साथ ही ' टिफिन पर चर्चा' भी की। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और स्थानीय विधायक पंकज सिंह सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को गलती से हुई फायरिंग में दो जवान घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के मंजाकोट इलाके में सेना के दो जवान उस समय घायल हो गए जब उनमें से एक की सर्विस राइफल गलती से चल गई और दो साथियों को लग गई। दुर्घटना के समय सेना के जवान नियमित सुरक्षा ड्यूटी पर थे। सूत्रों ने कहा, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने कहा कि वे खतरे से बाहर हैं।
Lucknow | Delhi CM & AAP leader Arvind Kejriwal meets Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav, to garner support against the Centre's ordinance on control of services in Delhi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 7, 2023
Punjab CM Bhagwant Mann and other AAP leaders are also present. pic.twitter.com/0KtJM07o4g
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह, दिल्ली की मंत्री आतिशी भी मौजूद थीं। दूसरी ओर अखिलेश के साथ उनके चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
यह मुलाकात का उद्देश्य दिल्ली बनाम केंद्र सरकार की लड़ाई में विपक्षी एकजुटता को बढ़ावा देना है। मालूम हो कि दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आप सरकार के पक्ष में आने के बाद केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर वापस यह पावर एलजी को दे दी है। यह अध्यादेश लोकसभा और राज्यसभा से पास नहीं हो, इसलिए केजरीवाल अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सपा नेता अखिलेश यादव ने समर्थन देने का वादा किया है।
#WATCH | Coromandel Express, one of the trains involved in a triple collision in Odisha's Balasore, departs from Shalimar railway station for Chennai pic.twitter.com/hdHwfWhhpT
— ANI (@ANI) June 7, 2023
बालासोर हादसे के पांच दिन बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर रवाना हुई। बुधवार दोपहर बाद शालिमार स्टेशन से चेन्नई के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस यात्रियों को लेकर रवाना हुई। मालूम हो कि 2 जून ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे में इस ट्रेन को सबसे ज्यादा क्षति हुई थी। इस हादसे में 275 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 1100 से अधिक लोग घायल हुए थे। हादसे के दो दिन ट्रैक क्लियर हुआ था। अब कोरोमंडल एक्सप्रेस का परिचालन सुचारू किया गया है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी, गुरुग्राम तक स्पर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक मेट्रो कनेक्टिविटी को मंजूरी दी है। पूरी तरह से एलिवेटिड इस प्रोजेक्ट पर 5,452 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
#WATCH | Today, I held talks with party workers on how to strengthen the party and also reviewed how they are working to make the public aware of the govt schemes. We are ready for all elections including 2024 polls: BJP President JP Nadda at a 'Tiffin Meeting' in UP's Noida pic.twitter.com/6SNjVRRyPt
— ANI (@ANI) June 7, 2023
भारतीय जनता पार्टी अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। यूपी के नोएडा में 'टिफिन मीटिंग' में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज मैंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए। सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए वे कैसे काम कर रहे हैं, इसकी भी समीक्षा की। हम 2024 के चुनाव सहित सभी चुनावों के लिए तैयार हैं।
र्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी की नजर मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव पर है। इसी के तहत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 12 जून से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी। वह 12 जून को जबलपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधावार को एक शैक्षणिक संस्थान का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम केजरीवाल पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके काम को याद करते हुए भावुक हो गए।
हरियाणा: कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में सूरजमुखी के बीज के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। DSP रणधीर सिंह और SDM कपिल कुमार ने किसानों से बात की। SDM कपिल कुमार ने बताया, किसानों का कहना है कि उनके बीच गुरनाम सिंह चारुनी को लाया जाए और उनकी उपज की न्यूनतम समर्थन मुल्य पर खरीद की जाए।
सरकार से बातचीत के बुलावे के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। पूनिया के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी हैं।
पहलवान बजरंग पूनिया केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बुलावे पर उनसे मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं। बजरंग पूनिया के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी केंद्रीय खेल मंत्री के घर गए हैं।
"We will discuss the proposal given by the government with our seniors and supporters. Only when everyone gives their consent that the proposal is fine, then will we agree. It won't happen that we will agree to anything that the government says and end our protest. No time fixed… pic.twitter.com/3MoVLYSR2Q
— ANI (@ANI) June 7, 2023
पहलवान साक्षी मलिक ने एएनआई के साथ एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में बताया कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे। जब सभी अपनी सहमति देंगे कि प्रस्ताव ठीक है, तभी हम मानेंगे। ऐसा नहीं होगा कि हम सरकार की किसी भी बात को मान लें और अपना धरना समाप्त कर दें। बैठक के लिए अभी तक कोई समय तय नहीं किया गया है।
दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर मणिपुर हिंसा को लेकर बुधवार सुबह कुकी समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है। कुकी समुदाय के लोग गृहमंत्री से मिलना चाहते हैं। ये लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने उन्हें घर के बाहर ही बैरिकेडिंग करके रोक दिया है।
#UPDATE | Delhi: Police recover two children's bodies (ages 7&8) from a wooden box in a factory in Jamia Nagar. The bodies were missing since June 5. Further investigation is underway. pic.twitter.com/J79VyQUmPg
— ANI (@ANI) June 6, 2023
दिल्ली: पुलिस ने जामिया नगर की एक फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से से दो बच्चों (7 और 8 साल की उम्र) के शव बरामद किए। बताया जा रहा है कि ये बच्चे 5 जून से लापता थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
प्रदर्शनकारी पहलवानों के सपोर्ट में आज यानी बुधवार खाप महापंचायत होने वाली है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संगठनों ने पहलवानों के आंदोलन से समर्थन वापस नहीं लिया है। टिकैट ने कहा कि पहलवानों की मांग पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 9 जून को होने वाला प्रदर्शन रद्द किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध कर रहे पहलवानों को चर्चा के लिए आमंत्रण भेजा गया है। दो दिन पहले ही पहलवानों का गुट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला था।