नई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 05:28:21 pm
Anand Mani Tripathi
LeT Commander Uzair Khan Killed :भारतीय सेना ने अनंतनाग में आतंक के उजैर को हमेशा के लिए बुझा दिया है। लश्कर ए तैयबा कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकी मारे गए हैं।
LeT Commander Uzair Khan Killed :भारतीय सेना ने अनंतनाग में आतंक के उजैर को हमेशा के लिए बुझा दिया है। लश्कर ए तैयबा कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना दूसरे आतंकी का शव अभी अपने कब्जे में नहीं ले पाई लेकिन वह एक पहाड़ी पर दिखाई दे रहा है। सात दिन से चल रही यह मुठभेड़ इन आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्त हो गई है लेकिन भारतीय सैन्य बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। यहां अभी आतंकी ठिकाने या फिर उनसे जुड़े युद्धक सामग्री होने की संभावना है।