scriptLeT Commander Uzair Khan And 1 Militant Killed In JK's Anantnag Encounter On 7th Day | कोकेरनाग मुठभेड़ आतंक के उजैर का हुआ अंत, भारतीय सेना का तलाशी अभियान जारी | Patrika News

कोकेरनाग मुठभेड़ आतंक के उजैर का हुआ अंत, भारतीय सेना का तलाशी अभियान जारी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 05:28:21 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

LeT Commander Uzair Khan Killed :भारतीय सेना ने अनंतनाग में आतंक के उजैर को हमेशा के लिए बुझा दिया है। लश्कर ए तैयबा कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकी मारे गए हैं।

anantnag_uzer.png

LeT Commander Uzair Khan Killed :भारतीय सेना ने अनंतनाग में आतंक के उजैर को हमेशा के लिए बुझा दिया है। लश्कर ए तैयबा कमांडर उजैर खान सहित दो आतंकी मारे गए हैं। भारतीय सेना दूसरे आतंकी का शव अभी अपने कब्जे में नहीं ले पाई लेकिन वह एक पहाड़ी पर दिखाई दे रहा है। सात दिन से चल रही यह मुठभेड़ इन आतंकियों के मारे जाने के साथ समाप्त हो गई है लेकिन भारतीय सैन्य बलों का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। यहां अभी आतंकी ठिकाने या फिर उनसे जुड़े युद्धक सामग्री होने की संभावना है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.