नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 03:22:39 pm
Paritosh Shahi
Dropping Terrorists In India by Drones: भारतीय सेना की बढ़ रही मुस्तैदी के कारण पाकिस्तान से घुसपैठ करने वाले आतंकी सीमा पर ही ढेर कर दिए जा रहे हैं। अब इसी से निपटने के लिए लश्कर-ए-तैयबा नई साजिश रच रहा है।
Dropping Terrorists In India by Drones: ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स और हथियार भेजने की बात अब पुरानी हो जाएगी। अब लश्कर अपने आतंकियों को भारत भेजने के लिए ड्रोन का प्रयोग करने की परीक्षण कर रहा है। भारत में दहशत फ़ैलाने के लिए आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा हमेशा ही अपने आतंकियों को यहां भेजने की कोशिश करता रहता है। लेकिन भारतीय सेना जिस लेवल पर सीमा की निगरानी कर रही है, उससे इस आतंकी संगठन के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे। उसके द्वारा भेजे जा रहे सारे आतंकी हर हाल में यहां निपटा दिए जा रहे हैं। इसी कारण से भारतीय सेना को चकमा दें के लिए यह आतंकी संगठन अब ड्रोन के जरिए भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों को गिराने की क्षमता का टेस्ट कर रहा है, जो 70 किलोग्राम भारी पेलोड अपने साथ ले जा सकता है।