सीएम केजरीवाल के ऑफिस में तैनात उप सचिव ठाकुर पर उस पुराने मामले में कार्रवाई हुई है, जब वह नरेला में एसडीएम थे।
असम के मुख्यमंत्री की पत्नी ने मनीष सिसोदिया पर किया मानहानि का केस, मांगा 100 करोड़ रुपए हर्जाना
इनके अलावा दक्षिणी जिला अंतर्गत सब-रजिस्ट्रार आफिस-वी(ए) हौजखास के सब-रजिस्ट्रार दास अधिकारी डीसी साहू को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू
इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सभी कार्रवाई संपत्ति की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी मिलने पर हुई हैं।
यही नहीं आम आदमी पार्टी भी इसी मूल आधार पर राजनीति में आई थी और इसको लेकर लगातार पार्टी के शीर्ष नेता बयान भी देते रहे हैं। लेकिन अब एलजी की ओर से की गई ये कार्रवाई एक बार फिर दिल्ली सरकार और एलजी के बीच विवाद का नया कारण बन सकती है।
मुश्किल में दो मंत्री भी
केजरीवाल सरकार के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले सरकार के दो मंत्री कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दिनों तिहाड़ जेल में हैं। जबकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी असम के सीएम की पत्नी ने मानहानि का केस दर्ज किया है और इसमें 100 करोड़ रुपए हर्जाना मांगा है।