scriptLightning fell Hanuman temple idol did not scratched in maharashtra | चमत्कार:हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ह गई दीवारें; लेकिन मूर्ति को नहीं आई खरोंच | Patrika News

चमत्कार:हनुमान मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, ढ़ह गई दीवारें; लेकिन मूर्ति को नहीं आई खरोंच

Published: Sep 08, 2023 04:58:19 pm

Submitted by:

Prashant Tiwari

Lightning fell on Hanuman temple: महाराष्ट्र के धुले में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के बाद भी हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह से सुरक्षित है।

 Lightning fell Hanuman temple idol did not scratched in maharashtra

यूं तो हमारे आकाशीय बिजली से घर, स्कूल, बड़ी बिल्डिंग के गिरने की खबर आती रहती है। लेकिन महाराष्ट्र के धुले जिले के शिरपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां के भोयटी गांव में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने के कारण मंदिर के कुछ हिस्सो के क्षतिग्रस्त होने की खबर सामने आई है। लेकिन मंदिर में मौजूद बजरंगबली की प्रतिमा समेत किसी भी प्रतिमा में खरोंच तक नहीं आई। वहीं, मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है।

बिजली गिरने के बाद भी हनुमान जी की मूर्ति सुरक्षित

घटना गुरुवार शाम की है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 5 बजे तेज आवाज के साथ मंदिर पर कुछ गिरा। बाद में पता चला कि यह तो आकाशीय बिजली थी। जब लोग वहां पहुंचे तो मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हनुमान जी की प्रतिमा भी टूट गई होगी। लेकिन, जब पास जाकर देखा गया तो प्रतिमा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं, गांव के ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.