इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जुड़ा एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर कई मंचों से केंद्र की मोदी सरकार के फैसलों, नीतियों और प्रोजेक्ट्स की लगातार आलोचना करते रहे हैं। अब देशद्रोह के फैसले के साथ ही आबकी बार राहुल गांधी ने केंद्र पर देशद्रोह कनून को लेकर हमला बोला है।
देश द्रोह कानून: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, पुनर्विचार तक नहीं दर्ज हो सकेंगे नए मामले
बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि जब तक केंद्र द्वारा इस कनून की समीक्षा पूरी नहीं होती तब तक कोई देशद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। देशद्रोह कनून IPC की धारा 124 में निहित है। ये सुनवाई मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने की।सच बोलना देशभक्ति है, देशद्रोह नहीं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 11, 2022
सच कहना देश प्रेम है, देशद्रोह नहीं।
सच सुनना राजधर्म है,
सच कुचलना राजहठ है।
डरो मत! pic.twitter.com/AvbWVxKh6p