राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पहले चरण में 48.23 प्रतिशत मतदान, 38 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 08:56 pm

Prashant Tiwari

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को चार संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। पहले चरण में 76.01 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 7,903 केंद्र बनाए गए थे। पहले चरण में करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार में पहले चरण में 48.23 प्रतिशत मतदान

राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को राज्य के चार संसदीय क्षेत्र औरंगाबाद, जमुई, नवादा और गया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ था। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों में शाम 6 बजे तक मिली सूचना के मुताबिक करीब 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, यह आंकड़ा कुछ बढ़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे अधिक गया में 50 प्रतिशत जबकि सबसे कम नवादा में करीब 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ।
स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में सात मतदान केंद्रों में स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ। इन मतदान केंद्रों में शून्य से लेकर छह से सात वोट पड़े। चार लोकसभा सीट के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से 15 विधानसभा सीट नक्सल प्रभावित थे, जहां 4 बजे तक मतदान हुआ। पहले चरण में कुल 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। गया में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, औरंगाबाद में 9, जमुई में 7 तथा नवादा में 8 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: रांची-जमशेदपुर में कैंडिडेट तय नहीं कर पा रहा ‘इंडिया’ गठबंधन, भाजपा प्रत्याशियों ने 50 दिन में नाप डाला चप्पा-चप्पा

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पहले चरण में 48.23 प्रतिशत मतदान, 38 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.