नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 12:16:34 pm
Prabhanhu Ranjan
Adani Group Row: गौतम अडानी पर छिड़ा विवाद थमने का नाम लेता नजर नहीं आ रहा है। मंगलवार को अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की उच्चस्तरीय जांच, जेपीसी गठन और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दलों ने सदन में फिर से हंगामा किया। विपक्षी दलों की नारेबाजी के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा।
Adani Group Row: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाए गए आरोपों से देश की सियासत बीते एक हफ्ते से गरमाई है। हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आने के बाद गौतम अडानी को अरबों का नुकसान हुआ है। जिसके कारण वो अमीरों की सूची में तीसरे स्थान से फिसलकर 22वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। अडानी ने कई सरकारी बैंकों से कर्ज लिए है। साथ ही एलआईसी सहित अन्य सरकारी कंपनियों ने अडानी में अपना पैसा लगाया है। अडानी के डूबने के साथ-साथ एलआईसी को भी भारी नुकसान हुआ। बैंकों की स्थिति भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इधर विपक्षी दल बीते एक सप्ताह से अडानी मुद्दे पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) का गठन, उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच और मामले में चर्चा की मांग को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं। आज मंगलवार को विपक्षी दलों का विरोध धीमा पड़ने का आसार था, लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्षी दलों ने फिर से हंगामा और नारेबाजी की, जिस कारण सदन को फिर से स्थगित कर देना पड़ा।