राष्ट्रीय

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को इस बार भी कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई 2024 तक बढ़ा दी।

नई दिल्लीApr 26, 2024 / 03:38 pm

Prashant Tiwari

 दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई 2024 तक बढ़ा दी। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। पिछले हफ्ते, सिसोदिया ने लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करने के लिए लगाई गई अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली थी। न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया।
जांच एजेंसी के पास सबूत नहीं

अदालत ने पिछली बार सिसोदिया की दायर नियमित जमानत याचिका पर अपना फैसला 30 अप्रैल के लिए सुरक्षित रख लिया था। उन्होंने सीबीआई और ईडी दोनों द्वारा जांच किए जा रहे मामलों में जमानत मांगी है। इससे पहले, ईडी ने सिसोदिया और अन्य आरोपियों पर मामले की सुनवाई में देरी करने का आरोप लगाया था। उनकी जमानत याचिका के समर्थन में सिसोदिया के वकील मोहित माथुर ने जांच पूरी करने में देरी के खिलाफ तर्क दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके मुवक्किल को मामले में कथित रिश्वत के पैसे से जोड़ने का कोई सबूत नहीं मिला है।
सिसोदिया अब प्रभावशाली नहीं

मोहित माथुर ने कहा कि अपराध की कथित आय से सरकारी खजाने को कोई नुकसान होने की बात साबित नहीं हुई है। मुकदमे में देरी को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सिसोदिया को अदालत जाने की इजाजत देने वाला आदेश छह महीने पुराना है और जांच अब तक पूरी हो जानी चाहिए थी। मामले में एक अन्य आरोपी बेनॉय बाबू को दी गई जमानत का हवाला देते हुए, माथुर ने दलील दी कि सिसोदिया अब प्रभावशाली पद पर नहीं हैं। इसलिए उन्हें जमानत देने में किसी भी तरह का नुकसान नहीं है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : जिन 88 सीटों पर आज हो रहा मतदान, जानें 2019 में कैसा रहा था उनका परिणाम

Hindi News / National News / Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को इस बार भी कोर्ट से नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.