नई दिल्लीPublished: Mar 31, 2023 01:06:37 pm
Shaitan Prajapat
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर लोकसभा के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने फिर से अमृतपाल सिंह को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के लिए लगातार चुनौती बनता जा रहा है। 18 मार्च से फरार वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दूसरी ओर अमृतपाल रणनीति के तहत वीडियो जारी कर खुलेआम अपने मंसूबों को बता रहा है। लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के मुखिया सिमरजीत सिंह मान ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। सिमरजीत सिंह ने उसको पाकिस्तान जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है।