scriptmahanagar gas limited mumbai and suburban cng and png price cut | CNG-PNG Price: बढ़ती महंगाई से राहत, CNG-PNG की कीमतों में बड़ी कटौती, जानिए अब कितनी कीमत | Patrika News

CNG-PNG Price: बढ़ती महंगाई से राहत, CNG-PNG की कीमतों में बड़ी कटौती, जानिए अब कितनी कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:56:18 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

CNG-PNG Price Cut : महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की खुदरा कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की है।

CNG-PNG Price Cut
CNG-PNG Price Cut

CNG-PNG Price Cut : महंगाई से जुझ रही जनता को बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती गई है। इसके बाद CNG यानी Compressed Natural Gas और PNG यानी Piped Natural Gas की कीमत में कमी आई है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने 1 अक्टूबर को मुंबई और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की खुदरा कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कटौती का ऐलान किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.