नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:56:18 am
Shaitan Prajapat
CNG-PNG Price Cut : महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की खुदरा कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कटौती की है।
CNG-PNG Price Cut : महंगाई से जुझ रही जनता को बड़ी राहत मिली है। अक्टूबर की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती गई है। इसके बाद CNG यानी Compressed Natural Gas और PNG यानी Piped Natural Gas की कीमत में कमी आई है। महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने 1 अक्टूबर को मुंबई और उसके आसपास संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की खुदरा कीमत में 3 रुपए प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (पाइप्ड प्राकृतिक गैस) में 2 रुपए प्रति एससीएम की कटौती का ऐलान किया है।