scriptMaharashtra: बीजेपी ने बदली स्ट्रेटजी, मोदी-अमित शाह की जगह इन ‘क्षत्रपों’ को मिली कमान | Maharashtra: BJP changed pattern of contesting maharashtra assembly election | Patrika News
राष्ट्रीय

Maharashtra: बीजेपी ने बदली स्ट्रेटजी, मोदी-अमित शाह की जगह इन ‘क्षत्रपों’ को मिली कमान

Maharashtra: बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की पुरानी स्ट्रेटजी को बदल दिया है। पार्टी ने पीएम मोदी, अमित शाह की जगह क्षत्रपों को कमान सौंप दी है। पढ़िए नवनीत मिश्र की खास रिपोर्ट…

मुंबईNov 06, 2024 / 09:27 am

Shaitan Prajapat

Assam by-election

Assam by-election

Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने में पुराने तौर तरीकों को त्याग दिया है। यहां नए तरह के माइक्रो मैनेजमेंट के तहत पार्टी ने राष्ट्रीय नेताओं से ज्यादा स्थानीय नेताओं को महत्व देकर लोकल मुद्दों को साधने का दांव चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 4 दिन में 11 रैलियां करेंगे, ताकि स्थानीय नेताओं को ग्राउंड पर जनता के बीच रहने का ज्यादा समय मिल सके। पीएम की तुलना में अन्य नेता छोटी- छोटी सभाएं करेंगे।

राष्ट्रीय के बजाय स्थानीय नेता करेंगे ज्यादा रैलियां

यही वजह है कि गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राज्यों के सीएम और नेता ज्यादा रैलियां करेंगे। छोटी सभाएं करने में अधिक तैयारी व समय नहीं लगने से ज्यादा सीटों को कवर किया जा सकता है। स्थानीय मुद्दों को महत्व देने के लिए राज्यस्तरीय नेताओं से ज्यादा रैलियां कराई जाएंगी। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा 100 से अधिक रैली करेंगे।

Hindi News / National News / Maharashtra: बीजेपी ने बदली स्ट्रेटजी, मोदी-अमित शाह की जगह इन ‘क्षत्रपों’ को मिली कमान

ट्रेंडिंग वीडियो