रवि राणा का फ्लैट खार इलाके में लवी बिल्डिंग की 8 वीं मंजिल पर है। इस फ्लैट में उन्होंने स्वीकृत लेआउट के अलाव कुछ आंतरिक बदलाव किये हैं और बालकनी काफी फैली हुई है। इसी पर बीएमसी ने आपत्ति जताई है। आज राणा दंपति को कोर्ट से जमानत मिली है लेकिन अभी केवल नवनीत राणा ही जेल से रिहा हुई हैं और अस्पताल में भर्ती हैंल। ऐसे में राणा दंपति के आवास पर फिलहाल केवल केयरटेकर है।
घर का केयरटेकर होने के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम की टीम जांच के लिए पहुँच गई है। BMC के अधिकारी फ्लैट की जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपेगील। इसके बाद राणा दंपति को एक और नोटिस भेजा जाएगा।
घर का केयरटेकर होने के कारण बृहन्मुंबई नगर निगम की टीम जांच के लिए पहुँच गई है। BMC के अधिकारी फ्लैट की जांच कर इसकी रिपोर्ट सौंपेगील। इसके बाद राणा दंपति को एक और नोटिस भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें