Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मेरे ऊपर नहीं हैदराबाद के निजाम पर करो गुस्सा जिसने आपके गांव जलाए और हिंदुओं की हत्या की’, महाराष्ट्र में खरगे पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

Maharashtra Assembly Election: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। हैदारबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Nov 12, 2024

Yogi Adityanath: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार (Maharashtra Assembly Election) में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आजकल अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं। खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। अगर आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निजाम पर करिए। हैदारबाद के निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी। आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था। इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार निर्ममता से कटेंगे।

मैं तो संन्यासी हूं- योगी आदित्यनाथ

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे यह सच्चाई देश और दुनिया के सामने रखिए। आप वोट बैंक के कारण इस सच्चाई को देश के सामने रखने से कोताही कर रहे हैं। आप देश के सामने धोखा कर रहे हैं। मैं तो संन्यासी हूं। मेरा हर काम देश के नाम। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खरगे जी सच्चाई बोलना चाहते, क्योंकि उन्हें लगता है कि निजाम पर आरोप लगाऊंगा तो मुस्लिम वोट बैंक खिसक जाएगा।

‘यह देश किसी की बपौती नहीं है’

योगी आदित्यनाथ ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश किसी की बपौती नहीं है। इस देश के लिए आपके पूर्वजों ने लहू बहाया है। जाति के नाम पर बांटने वाले जितने भी नेता है, यह सभी देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। जो लोग भारत के अंदर रहकर भारत को गाली देगें उनको उसी यात्रा पर भेजेंगे जिसके वो हकदार है। 

खरगे ने साधा योगी पर निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने योगी आदित्यनाथ के नारे बंटेंगे तो कटेंगे पर कटाक्ष किया। उन्होंने झारखंड के पांकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाई एक काम करो, दो-दो काम क्यों करते हो। जो साधु संत होता है वो तो सभी का होता है। बांटो काटों में क्यों जा रहे हो। ये लोग बोल रहे हैं कि बंटेंगे तो कटेंगे। ये साधु काम है? खरगे ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे आतंकी कह सकता है आप नहीं, आप एक मठ के व्यवस्थापक हो।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने चिखली के किसानों से मांगी माफी, जानिए क्या है वजह