scriptMaharashtra minister visit britain next month to bring back shivaji maharaj's sword jagadamba | ब्रिटेन से भारत आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, 'जगदंबा' को लाने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार | Patrika News

ब्रिटेन से भारत आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, 'जगदंबा' को लाने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2023 10:21:53 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

Shivaji Maharaj Sword: महाराष्ट्र सरकार छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा 17वीं सदी में उपयोग की गई तलवार को ब्रिटेन से लाने की तैयारी में है। इसके लिए महाराष्ट्र में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार अगले महीने ब्रिटेन जाएंगे।

shivaji_maharaj_talwar_jagadamba.jpg
ब्रिटेन से भारत आएगी शिवाजी महाराज की तलवार, 'जगदंबा' को लाने की तैयारी में महाराष्ट्र सरकार

Shivaji Maharaj Sword: शिंदे सरकार में संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया वह अगले महीने यानी जून में ब्रिटेन जाएंगे और छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा 17वीं सदी में उपयोग की गई उनकी एक तलवार जिसका नाम 'जगदंबा' है और बाघ नखा को वापस लाने का प्रयास करेंगे। मुनगंटीवार अगले महीने इस बाबत ब्रिटेन जाएंगे। मुनगंटीवार ने कहा कि वह जून में ब्रिटेन जाएंगे और एमओयू को अंतिम रूप देने और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए मामले को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव हैं। उनसे जुड़ी कोई भी चीज अगर भारत में आती है तो यह देश के लिए उत्साह का विषय है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.