इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
इन चुनावों में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, केंद्रीय मंत्री भारती पवार, परिवहन मंत्री अनिल परब और पूर्व में कई सालों तक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे और अब एनसीपी में शामिल एकनाथ खडसे सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जितनी धड़कने प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की बढ़ी हुई हैं, उतनी ही उत्सुकता राजनीतिक दलों में भी देखी जा रही है। ख़ास तौर से वो तमाम वरिष्ठ नेता भी नतीजों को लेकर बेकरार हैं जिन्हें पार्टी प्रत्याशी को जिताने का दारोमदार है।
ओबीसी आरक्षण के बिना संपन्न हुआ चुनाव
महाराष्ट्र के 106 नगरपंचायतों में से 93 नगरपंचायतों की 336 सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ था। राज्य में पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बगैर संपन्न हुआ है। सु्प्रीम कोर्ट ने नगर पंचायत के चुनाव में ओबीसी रानजीतिक आरक्षण से इनकार किया था। शीर्ष कोर्ट के फैसले के बाद सभी सीटों को अनारक्षित कर दिया गया था। हालांकि राज्य सरकार ने 15 दिसंबर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने को लेकर एक याचिका दायर किया है।