यूपी, दिल्ली समित कई राज्यों में हो चुके हैं स्कूल बंद, जानें अपने राज्य का अपडेट
From 24 (January) we will be reopening schools for classes 1-12th with COVID protocols; CM has agreed to our proposal: Varsha Gaikwad, Maharashtra School Education Minister pic.twitter.com/Tji4l8Y0AF
— ANI (@ANI) January 20, 2022
12वीं तक सभी क्लास होंगी शुरू
शिक्षा मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में स्कूल खुलने पर सभी एसओपी का पालन किया जाएगा। बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे पहले होगी। माता-पिता अभिभावकों से सहमति ली जाएगी , तबी बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। सोमवार यानी 24 जनवरी से प्री प्राइमरी और पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल शुरू हो जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अपने-अपने क्षेत्र में मामलों की संख्या के आधार पर ही स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला लिया जाएगा। जहां कोविड केस ज्यादा होंगे वहां फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी।
लेकिन स्थानीय क्षेत्र के मामले कम हैं और एसओपी का पालन किया जा सकता है तो स्कूलों को शुरू करना चाहिए। स्कूल खोलने का अंतिम फैसला स्थानीय प्रशासन पर होगा लेकिन 24 जनवरी से महाराष्ट्र में स्कूल शुरू होंगे। जहां भी स्थिति ठीक और नियंत्रण में है।
हरियाणा में 26 जनवरी तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद
बता दें कि इससे पहले मुंबई के एक अभिभावक संघ ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन के आयुक्त को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में 24 जनवरी तक स्कूलों को तत्काल खोलने का अनुरोध किया गया था। माना जा रहा है कि इसी पत्र के आधार पर बैठक आयोजित की गई और सीएम ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।