ज्ञात हो कि देवेंद्र फडणवीस जब पत्रकारों और पार्टी नेताओं से बात कर रहे थे तब उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का अपमान करने वाले चुनाव हार गए हैं। दरअसल निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने अप्रैल महीने में घोषणा की थी कि वे मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। लेकिन उससे पहले ही मुंबई पुलिस राणा दंपत्ति के घर पर पहुंची और वे घर से नहीं निकल पाए। फिर मुंबई पुलिस ने अन्य आरोपों के साथ देशद्रोह के मामले में दोनों को गिरफ्तार किया। हालांकि कोर्ट से इन्हें जमानत मिल गई।
यह भी पढ़ें