राष्ट्रीय

West Bengal: ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका,खारिज हुई ‘दुआरे राशन’ योजना

‘Duare Ration’ Scheme : कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता बनर्जी को झटका लगा है। उनकी दुवारे राशन योजना को कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उसे कानूनी रूप से अवैध करार दिया है।

Sep 28, 2022 / 05:17 pm

Mahima Pandey

Mamata Banerjee’s ‘Duare Ration’ scheme is legally void, rules Calcutta HC

पश्चिम बंगाल सरकार को बड़ा झटका कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने आज राज्य सरकार की ‘दुआरे राशन योजना’ को अवैध करार दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने इसे योजना को कानूनी रूप से अवैध बताया है क्योंकि ये नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के मानकों का पालन नहीं करता।
ममता बनर्जी ने 2021 में सरकार बनने के तुरंत बाद इस योजना को लागू कर दिया था। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी। पिछले साल जून में, कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया था तब कोर्ट ने कहा था कि योजना में कुछ भी “अवैध” नहीं था।

इसके बाद कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी और आज कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एकल पीठ के आदेश को रद्द कर दिया है।
यह भी पढ़ें

DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने 4 फीसदी बढ़ाया डीए

बता दें कि पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने दुआरे राशन योजना के लॉन्च के बाद लोगों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था के लिए 21,000 राशन डीलरों को एक एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी थी। इस योजना के तहत डीलरों को वाहन ले जाकर एक जगह खड़ा करने के बाद 500 मीटर के दायरे में आने वाले घरों में राशन वितरण करना होगा। इसमें शामिल कर्मचारियों को आधी सैलरी सरकार की तरफ से दी जाती।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि उनका उद्देश्य एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना हो जहां कोई भूखा न रहे, जहां कोई महिला असुरक्षित महसूस न करे और जहां कोई दमनकारी ताकतें लोगों को बांट न दें।

Home / National News / West Bengal: ममता सरकार को हाईकोर्ट से झटका,खारिज हुई ‘दुआरे राशन’ योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.