scriptभारत में मंकीपॉक्स से युवक की मौत: फ्लाइट में कैसे चढ़ा मरीज, पूछताछ करने के लिए UAE पहुंचे भारत के अधिकारी | Man dies of monkeypox in India: How the patient boarded the flight | Patrika News

भारत में मंकीपॉक्स से युवक की मौत: फ्लाइट में कैसे चढ़ा मरीज, पूछताछ करने के लिए UAE पहुंचे भारत के अधिकारी

locationजयपुरPublished: Aug 02, 2022 09:23:32 am

Submitted by:

Swatantra Jain

भारत सरकार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों के पास यह जानने के लिए पहुंच गई है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के बाद भी युवक ने कैसे भारत के लिए फ्लाइट ली थी। सूत्रों के अनुसार, युवक ने 22 जुलाई को केरल के लिए एक विमान में सवार हुआ, जबकि यूएई में ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। केरल में युवक की मौत के बाद केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है।केरल में युवक की मौत के बाद केंद्र सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया है।

monkeypox.jpg

Monkeypox

हाईलाइट्स

भारत सरकार ने यूएई की सरकार से सवाल पूछा
मरीज को फ्लाइट में देश वापस लौटने की अनुमति को लेकर पूछा सवाल
युवक ने केरल वापस आने के बाद ना तो स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया और ना ही घर में आइसोलेट रहा
केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स की गंभीरता को लेकर टास्क फोर्स का गठन किया
केरल में मंकीपॉक्स से युवक की मौत के बाद देश में चिंताजनक स्थिति बन गई है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही अपने स्तर से मंकीपॉक्स वायरस से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर रही हैं। इसी क्रम में भारत सरकार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों के पास यह जानने के लिए पहुंच गई है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित होने के बाद भी युवक ने कैसे भारत के लिए फ्लाइट ली थी। सूत्रों के अनुसार, युवक 22 जुलाई को केरल के लिए एक विमान में सवार हुआ, जबकि यूएई में ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि ‘हम यूएई के अधिकारियों से यह जानने के लिए मिले हैं कि मंकीपॉक्स वायरस की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बावजूद युवक को विमान में चढ़ने की अनुमति क्यों दी गई। हम अपने हवाई अड्डों पर सभी की कड़ी जांच कर रहे हैं और हम अन्य देशों से भी यही उम्मीद करते हैं।’
मरीज ने केरल पहुंचने के बाद भी नहीं किया सूचित

अधिकारी ने कहा, ‘हम लोगों को संक्रमण के बारे में भी जागरूक कर रहे हैं, फिर भी मरीज ने ना तो केरल पहुंचने के बाद भी तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और उसकी हालत खराब होने से पहले वह करीब 5 दिन तक बाहर घूमता रहा।’
भारत में मंकीपॉक्स के छह मरीज

केंद्र ने देश में मंकीपॉक्स की स्थिति पर नजर रखने के लिए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है। समिति को स्थिति पर नजर रखने के अलावा संक्रमण के लिए स्वदेशी डायग्नोस्टिक किट विकसित करने का काम सौंपा गया है। भारत में सोमवार को मंकीपॉक्स का छठा मामला सामने आया।
नीइजीरियाई व्यक्ति में मंकीपॉक्स की पुष्टि

दिल्ली में 35 वर्षीय एक नाइजीरियाई व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं, देश में मंकीपॉक्स से मौत का पहला मामला केरल में दर्ज किया गया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को राजस्थान में भी मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मरीज मिला। उन्होंने बताया कि राज्य में 20 वर्षीय एक युवक को पिछले चार दिनों से बुखार और शरीर पर दाने होने की शिकायत के बाद एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो