scriptmanipur government banned sharing of violent pictures and video on social media in state kuki meitei violence | Manipur Violence: हिंसा से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो होगी जेल, गृह विभाग का आदेश | Patrika News

Manipur Violence: हिंसा से जुड़े फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो होगी जेल, गृह विभाग का आदेश

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 10:52:47 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence: 3 मई को कुकी और मैतेई के बीच शुरू हुई हिंसा की आग अभी भी मणिपुर में शांत नहीं हुई है। इसी बीच मणिपुर की बिरेन सरकार ने इंटरनेट पर जारी बैन को 5 दिनों और बढ़ाने का आदेश दिया है। साथ में यह भी बताया गया है कि सोशल मीडिया पर हिंसा से संबंधित कंटेंट शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

mani_i_b_s_sm_b.jpg

Violent Content Sharing Banned in Manipur: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर पिछले 5 महीने से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। अब मणिपुर की बिरेन सरकार किसी भी हाल में नए सिरे से हिंसा न भड़कने इसके लिए एहतियातन कदम उठाने में कोई देरी नहीं कर रही है। इसि बीच बुधवार (11 अक्टूबर) को प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यहां कहीं भी हिंसा का फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इस आदेश में मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर भी लगी पाबंदी को और 5 दिनों तक जारी रखने को कहा गया है। बता दें कि तीन दिन पहले यानी सोमवार को कूकी-जोमी व्यक्ति को जलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद बिरेन सरकार ने ये फैसला लिया है। अपने आदेश में राज्य सरकार ने सख्त लहजे में कहा कि वह हिंसा की तस्वीरें और वीडियो शेयर करने वाले लोगों पर मामला दर्ज करेगी और मुकदमा चलाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.