नई दिल्लीPublished: Jul 21, 2023 05:58:04 pm
Paritosh Shahi
Manipur Video: मणिपुर में 4 मई को जिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया उनमें से एक के पति कारगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर पर तैनात थे। देश के लिए कारगिल में लड़ाई लड़ने वाले सैनिक ने वीभत्स घटना पर अफसोस जताते हुए कहा- उसने देश की रक्षा तो की लेकिन अपनी पत्नी को दरिंदों से नहीं बचा सके।
Manipur Video: मणिपुर में जारी हिंसा के दौरान दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली घटना से समूचा देश गुस्सा में है। मणिपुर में जिन दो महिलाओं को नग्न घुमाया गया, उनके साथ छेड़छाड़ की गई, दरिंदों की भीड़ ने जिन्हें दबोचा, उनमें से एक के पति कारगिल युद्ध के योद्धा हैं। वो असम रेजिमेंट में सूबेदार पद पर थे। कारगिल में लड़ाई में सीमा पर लड़ने वाले सैनिक ने घटना पर भारी अफसोस जताते हुए कहा कि उसने देश की रक्षा की, लेकिन अपनी पत्नी को अपमानित होने से, उनकी इज्जत सलामत रहने से नहीं बचा सका। उन्होंने सरकार और प्रशासन से इस अपराध में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।