scriptManipur Violence Center Government engaged in peace restoration Amit Shah a press conference in Imphal today | Manipur Violence : जांच के लिए बनेगा न्यायिक आयोग, CBI की स्पेशल टीम भी करेगी छह केसों की जांच - अमित शाह | Patrika News

Manipur Violence : जांच के लिए बनेगा न्यायिक आयोग, CBI की स्पेशल टीम भी करेगी छह केसों की जांच - अमित शाह

locationनई दिल्लीPublished: Jun 01, 2023 11:27:26 am

Manipur Violence मणिपुर जातीय हिंसा की आग में बुरी तरह से झुलस गया है। केंद्र सरकार शांति बहाली में जुटा हुआ है। मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए अमित शाह ने आज इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहाकि, मणिपुर हिंसा की जांच होगी। इसके लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के नेतृत्व में यह जांच होगी। सीबआई भी हिंसा के छह केसों की जांच करेगी। कोई दंगाई नहीं बच पाएगा।

amit_shah.jpg
अमित शाह आज इंफाल में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Amit Shah Press Conference Today तीन दिन में मणिपुर की जमीनी हकीकत और हिंसाग्रस्त इलाकों में हालात का जायजा लेने के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि मणिपुर हिंसा की जांच होगी। इसके लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस के नेतृत्व में यह जांच होगी। सीबीआई भी हिंसा के छह केसों की जांच करेगी। शांति कमेटी का भी गठन होगा। कोई दंगाई नहीं बच पाएगा। अवैध हथियार जमा करा दें। काम्बिंग के दौरान अगर हथियार मिले तो सख्त कार्रवाई होगी। पीड़ितों को 10 लाख रुपए की सहायता की जाएगी। जिसमें 5 लाख रुपए राज्य सरकार और पांच लाख केंद्र सरकार के शामिल होंगे। मणिपुर में अपने शांति प्लान के बारे में बताते हुए अमित शाह ने कहाकि कोई भी दंगाई बच नहीं पाएगा। 29 अप्रैल को मणिपुर हाईकोर्ट के एक जल्दबाजी के फैसले के कारण यहां पर जातीय हिंसा और दो ग्रुप के बीच में हिंसा की शुरुआत हुई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.