नई दिल्लीPublished: Sep 29, 2023 08:53:34 am
Shivam Shukla
Manipur Violence: मणिपुर में शांति व्यवस्था कायम करने और गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए (26 सितंबर) से पांच दिनों के लिए एक बार फिर इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई है।
manipur violence मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क चुकी है। बीती रात मुख्यमंत्री बिरेन सिंह के निजी आवास पर कुछ उपद्रियों के समूह ने धावा बोल दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसके बाद उपद्रवियों पर काबू पा लिया गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में प्रदर्शनकारियों की संख्या करीब 500-600 थी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद उग्र भीड़ को खदेड़ा और आवास से कुछ दूर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया।