scriptManipur violence home minister amit shah warning effect people handed over 140 weapons to police | Manipur Violence: अमित शाह की वार्निंग का दिखा असर, मणिपुर में लोगों ने पुलिस को सौंपी 140 राइफल और ग्रेनेड | Patrika News

Manipur Violence: अमित शाह की वार्निंग का दिखा असर, मणिपुर में लोगों ने पुलिस को सौंपी 140 राइफल और ग्रेनेड

locationनई दिल्लीPublished: Jun 02, 2023 03:54:53 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence: मणिपुर में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का असर दिखना शुरू हो गया है। अमित शाह ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने, उनके पास जो हथियार है उसे प्रशासन को सौंपने की अपील की थी और निर्देश न मानने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही थी, जिसके परिणामस्वरूप अलग-अलग जगहों पर लोगों द्वारा 140 हथियार पुलिस को सौंपी गई है।

manipur_vio.jpg

Manipur Violence: मणिपुर में लगातार हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चार दिनों के दौरे का सकारात्मक असर दिखना शुरू हो गया है। इस दौरान अमित शाह ने मणिपुर में कई बैठकें करने के बाद शांति का मार्ग निकालने की पुरजोर कोशिश की थी। वो लगातार इस हिंसा के पीछे की वजह को जानने की कोशिश करते रहे। सभी समुदाय के लोगों से उनकी परेशानी जानने की कोशिश की। इसी के मद्देनजर उन्होंने लोगों से भी शांति बनाने की अपील की थी, जिसका परिणाम अब दिखने लगा है। अमित शाह ने अंत में हिंसा में शामिल लोगों को एक तरह की वार्निंग देते हुए कहा था कि राज्य में बाहर से बहुत हथियार आया है, जिसका इस्तेमाल यहां हुआ है, अच्छा होगा की आप समय रहते हथियार पुलिस को सौंप दे नहीं तो खोजी के दौरान जिसके घर से हथियार मिलेगी, उसपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.