नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:00:15 am
Shivam Shukla
Manipur Violence: रविवार को सीबीआई ने छात्रों की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद कुछ आदिवासी समूहों ने सोमवार से अनिश्चित काल के लिए बंद का ऐलान किया है। प्रशासन ने घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
manipur violence मणिपुर में एक बार फिर स्थिति बिगड़ती नजर आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी CBI ने दो छात्रों की हत्या के आरोपियों को दबोच लिया है। सीबीआई ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश की भाजपा शासित सरकार ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने की बात कही है। वहीं इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद घाटी में इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) समेत अन्य आदिवासी समूहों ने गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है। आदिवासी समूहों ने चुराचांदपुर में सोमवार को पूर्ण बंद का ऐलान किया है। वहीं सरकार ने हालात को भांपते हुए घाटी में 6 अक्टूबर तक इंटरनेट पर एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है।