scriptManipur violence Militants kill 2 people announce 48-hour bandh | मणिपुर में उग्रवादियों ने की 2 लोगों की हत्या, 48 घंटे बंद का ऐलान | Patrika News

मणिपुर में उग्रवादियों ने की 2 लोगों की हत्या, 48 घंटे बंद का ऐलान

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 09:15:50 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

मणिपुर में सोमवार को दो गांवों के बीच गोलीबारी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गाई है। जिसके बाद 48 घंटे के बंद का ऐलान किया है।

Manipur Violence

मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को एक ताजा गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है, यह फायरिंग कांगपोकपी जिले हारोथेल और कोबशा गांवों के बीच हुई है। हत्या के बाद आदिवासी एकता समिति, सदर हिल्स कांगपोकपी ने पूरे कांगपोकपी जिले में 48 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है और सभी दुकानों, बाजारों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.