नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 09:15:50 pm
Shivam Shukla
मणिपुर में सोमवार को दो गांवों के बीच गोलीबारी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गाई है। जिसके बाद 48 घंटे के बंद का ऐलान किया है।
मणिपुर में हिंसा की आग थमने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को एक ताजा गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है, यह फायरिंग कांगपोकपी जिले हारोथेल और कोबशा गांवों के बीच हुई है। हत्या के बाद आदिवासी एकता समिति, सदर हिल्स कांगपोकपी ने पूरे कांगपोकपी जिले में 48 घंटे के लिए बंद का ऐलान किया है और सभी दुकानों, बाजारों को खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।