scriptManipur violence mob attacks IRB camp for loot weapons one killed in firing | मणिपुर में फिर बेकाबू हुई हिंसा: अब IRB कैंप पर भीड़ ने किया अटैक, फायरिंग में एक की मौत | Patrika News

मणिपुर में फिर बेकाबू हुई हिंसा: अब IRB कैंप पर भीड़ ने किया अटैक, फायरिंग में एक की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2023 12:08:29 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Manipur violence : मणिपुर में एक बार फिर भीड़ ने कथित तौर पर इंडियन रिजर्व फोर्स (IRB) के एक कैंप को निशान बनाया। जहां से उन्होंने हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की।

manipur_violence_mob_attacks_irb_camp_for_loot_weapons_one_killed_in_firing.jpg

manipur violence : मणिपुर में 3 मई 2023 से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर यहां हालात बेकाबू हो गए। जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। हिंसा का मामला थौबैल जिले का है, जहां 4 जुलाई, मंगलवार को भीड़ ने कथित तौर पर इंडियन रिजर्व फोर्स (IRB) के एक कैंप को निशान बनाया। भीड़ ने कैंप से हथियार और गोला-बारूद लूटने की कोशिश की और तोड़फोड़ भी की। बेकाबू हो चुकी भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने हवाई फायरिंग की, जिसमें 27 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.