scriptmanipur violence news fifth accused in two women viral video case arrested massive manhunt continue | Manipur Violence: मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी,अरेस्ट हुआ एक और आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार | Patrika News

Manipur Violence: मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी,अरेस्ट हुआ एक और आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2023 10:38:48 am

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Video: मणिपुर में दरिंदों की भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के भयावह मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है। वायरल वीडियो के आधार पर एक दर्जन से अधिक आरोपियों की तलाश बड़े पैमाने पर जारी है।

मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी,अरेस्ट हुआ एक और आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार
मणिपुर के दरिदों की धरपकड़ जारी,अरेस्ट हुआ एक और आरोपी, अब तक पांच गिरफ्तार

Manipur Video: मणिपुर में 4 मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल शुक्रवार तक इस मामले में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। वीडियो के आधार पर बड़े स्तर पर आरोपिओं की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। 19 जुलाई को सामने आए वीडियो में दो महिलाओं को पुरुषों का एक समूह बिना कपड़ों के परेड करवा रहा था। इस शर्मनाक घटना से देशभर में गुस्सा है। दरिंदों की भीड़ से गिरफ्तार हुए पांचवें आरोपी की पहचान यमलेमबाम नुंगसिथोई मैतई के तौर पर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा था कि इस कारण पूरे देश की बेइज्जती हो रही है दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.