scriptmanipur violence security forces launches search operations destroyes 12 bunkers of miscredents Mortar IED recovered | Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, मोर्टार-IED बरामद | Patrika News

Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, मोर्टार-IED बरामद

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2023 01:24:57 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

Manipur Violence: मणिपुर में 54 दिनों से जातीय हिंसा जारी है। इसे रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में हिंसा प्रभावित मणिपुर के कई जिलों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया। सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मोर्टार-IED भी बरामद किया ।

Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, मोर्टार-IED बरामद
Manipur Violence: मणिपुर में सेना की बड़ी कार्रवाई, उपद्रवियों के 12 बंकर तबाह, मोर्टार-IED बरामद

Manipur Violence: मणिपुर के कई इलाके 3 मई से हीं जातीय हिंसा की आग में जल रहे हैं। लेकिन यहां पिछले 24 घंटों में विभिन्न जिलों में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्हें सबक सिखाया है। इस कार्रवाई में कुकी उग्रवादियों द्वारा बनाए गए उन 12 बंकरों को नष्ट कर दिया, जहां से उपद्रवी घात लगाकर आमलोग और सुरक्षाबलों को निशाना बनाते थे। इस कार्रवाई के बाद मणिपुर पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों ने इंफाल से सटे तमेंगलोंग, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, चुराचांदपुर और काकचिंग जिलों में तलाशी अभियान चलाया और पहाड़ी और घाटी दोनों में बने 12 बंकरों को नष्ट कर दिया। मणिपुर पुलिस ने कहा कि ज्यादातर जगहों पर स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ स्थानों पर स्थिति नियंत्रण में है, कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन राज्य के अधिकांश हिस्सों में स्थिति अब सामान्य है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.