नई दिल्लीPublished: Jun 08, 2023 06:49:20 am
Prabhanshu Ranjan
Manipur Violence : मणिपुर हिंसा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां उपद्रवियों ने सात साल के एक मासूम बच्चे, उसकी मां और उसके एक रिश्तेदार को जिंदा जला दिया।
Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है। यहां मैतेई और कुकी समुदाय के बीच लगातार झड़प हो रही है। इस झड़प में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों घर और गाड़ियां फूंकी जा चुकी हैं। दर्जनों गांव के लोग सेना के अस्थायी कैंपों में शरण लिए हैं। मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील भी बेअसर साबित नजर आ रही है। इस बीच मणिपुर की हिंसा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप सिहर जाएंगे। यहां उपद्रवियों ने सात साल के बच्चे को उसकी मां और एक रिश्तेदार से साथ जिंदा जला दिया। घटना के समय सभी लोग एक एबुलेंस पर सवार होकर इलाज कराने जा रहे थे। लेकिन घायल बच्चे और उसकी बेबस मां को देखकर भी उपद्रवियों का कलेजा नहीं पसीजा।