scriptअरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर मनीष सिसोदिया का दावा, अगर पूरा विपक्ष एक साथ… | Manish Sisodia claim if entire opposition comes together Arvind Kejriwa release from jail | Patrika News
राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर मनीष सिसोदिया का दावा, अगर पूरा विपक्ष एक साथ…

AAP: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर बड़ा दावा किया है।

नई दिल्लीAug 10, 2024 / 04:49 pm

Prashant Tiwari

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर बड़ा दावा किया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सिसोदिया ने कहा कि यदि पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आ जाएंगे।
आतंकवादियों पर लगाए जाने वाले कानून नेताओं पर लगाए जा रहे
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नेताओं को जेल में रखा जा रहा है। दुनिया भर में आतंकवादियों और माफियाओं पर जो क़ानून लगाए जाते हैं, वे यहां नेताओं पर लगाए जा रहे हैं। उन्हें लंबे समय तक के लिए जेल में रखा जा रहा है। यह पूरी तरह से तानाशाही है।” तानाशाही की वजह से देश की आम जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके शिक्षा और स्वास्थ्य पर खतरा पैदा हो रहा है। लेकिन, केंद्र सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
विपक्षी दलों को एकजुट होना होगा
सिसोदिया ने कहा, “हम सभी विपक्षी दलों को इसके लिए एकजुट होना होगा। सभी विपक्षियों को एकजुट होकर सोचना होगा कि आज उसका नेता जेल में है, तो कल हमारा भी होगा। लिहाजा हम सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा। मैंने कल (शुक्रवार को) भी यह बात कही थी और आज भी यह बात दोहराता हूं कि देश ने विपक्ष को एक ताकत दी है। अगर आज पूरा देश एकजुट हो जाएगा, तो मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 24 घंटे के अंदर जेल से बाहर आ जाएंगे।”
सुप्रीम कोर्ट ने दी है सिसोदिया को जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को ‘ट्रायल में देरी’ को देखते हुए मनीष सिसोदिया को जमानत दी थी। उन्हें 26 फरवरी 2023 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन 17 महीनों में उन्होंने जमानत के लिए कई बार निचली अदालत से लेकर शीर्ष अदालत तक का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन हर बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगी थी।

Hindi News/ National News / अरविंद केजरीवाल की रिहाई को लेकर मनीष सिसोदिया का दावा, अगर पूरा विपक्ष एक साथ…

ट्रेंडिंग वीडियो