नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 04:38:50 pm
Prabhanhu Ranjan
Manish Sisodia ED Remand: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। सिसोदिया को आज दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड में भेज दिया।
manish sisodia ED Remand: दिल्ली की शराब नीति केस में फंसे पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। शुक्रवार 17 मार्च को मनीष सिसोदिया को अब पांच दिनों की ईडी की रिमांड में भेज दिया गया। सिसोदिया पहले से ईडी की रिमांड में थे। लेकिन शुक्रवार को उनकी रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की ईडी रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को सिसोदिया को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें पांच दिनों की ईडी रिमांड में भेज दिया। अब राउज ऐवन्यू कोर्ट में सिसोदिया के मसले पर 22 मार्च को अगली सुनवाई होगी। मालूम हो कि शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सिसोदिया को तिहाड़ जेल से ईडी ने अपने शिकंजे में लिया था।