scriptManish Sisodia: ‘आजादी की सुबह की पहली चाय…17 महीने बाद’, सिसोदिया ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर कही ये बात | Manish Sisodia: First morning tea of ​​independence after 17 months, Sisodia shared picture with his wife | Patrika News
राष्ट्रीय

Manish Sisodia: ‘आजादी की सुबह की पहली चाय…17 महीने बाद’, सिसोदिया ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!

नई दिल्लीAug 11, 2024 / 07:40 am

Shaitan Prajapat

Manish Sisodia: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 17 महीने के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद सिसोदिया ने शनिवार सुबह एक तस्वीर शेयर की। वह अपनी पत्नी के साथ चाय पीते हुए नजर आए। मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

17 महीने बाद जेल से रिहा हुए मनीष सिसोदिया

इससे पहले शुक्रवार (9 अगस्त) को तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो तिहाड़ से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना।

सिसोदिया ने आप मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात

इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी व सास से मिलकर भावुक हो गए। इस मौके पर सांसद संजय सिंह, सांसद डॉ. संदीप पाठक, मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खां समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने से शराब नीति घोटालेे के आरोप में जेल में बंद थे।

Hindi News/ National News / Manish Sisodia: ‘आजादी की सुबह की पहली चाय…17 महीने बाद’, सिसोदिया ने पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो