नई दिल्लीPublished: Jun 07, 2023 11:11:34 pm
Prabhanshu Ranjan
Manish Sisodia: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब नीति केस में बीते 103 दिनों से तिहाड़ जेल में बंद है। बुधवार को उन्होंने बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। जिसके बाद उनकी पत्नी ने एक इमोशेनल लेटर शेयर किया है।
manish sisodia दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सिसोदिया की पत्नी ने फेसबुक पर एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा "मैं 103 दिनों के बाद अपने पति से मिली। मेरे पति गंदी राजनीति के कारण जेल में हैं।" मालूम हो कि हाल ही में सिसोदिया में 7 घंटे के लिए अपने घर गए थे। लेकिन तब पत्नी की बीमारी की वजह से उन दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी थी। उस समय सिसोदिया की पत्नी को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। आज सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने के लिए 7 घंटे की अंतरिम जमानत मिली थी। जिसके बाद वो अस्पताल में उनसे मिले।